कालांवाली नगरपालिका चुनावों को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है।।
कालांवाली नगरपालिका चुनावों को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है


कालांवाली-(पवनशर्मा):- कालांवाली नगरपालिका चुनावों को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। सोमवार को कालांवाली नगर परिषद का ड्रा निकाला गया। पार्षदों पद की 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। एससी के लिए 4 सीटें है जिनमें 2 महिलाएं व दो वार्ड बीसी के लिए आरक्षित है। वहीं 10 वार्ड जनरल के लिए है। कालांवाली में परिवार पहचान पत्र के अनुसार कुल जनसंख्या 22569 है और कुल वोटर 16121 है।
कालांवाली प्रधान पद ओपन वर्ग से होगा
सोमवार को सिरसा में डीएमसी कार्यालय में डीएमसी सुरेंद्र बैनीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें एसडीएम सुरेश राविश, सचिव गिरधारी लाल, पूर्व प्रधान राजीव गर्ग, पूर्व पार्षद हरबंस सिंह भी मौजूद रहे। सभी की मौजूदगी में सभी वार्डों का ड्रा निकाला गया। जिसमें से एक से चार वार्डों को एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिनमें वार्ड दो व तीन एससी महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड पांच व 12 को बीसीए वर्ग के लिए आरक्षित किया है। वार्ड पांच बीसीए महिला के लिए आरक्षित है, इसी तरह वार्ड सात, आठ व 14 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।कुल 9 वार्ड हुए रिजर्व वार्ड नंबर 2 व 3 अनूसूचित जाति महिला। वार्ड नंबर 1 व 4 अनूसूचित जाति पुरुष, वार्ड नंबर 5 पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 12 पिछड़ा वर्ग पुरुष, वार्ड नंबर 7, 8 व 14 समान्य वर्ग महिला, वार्ड नंबर 6, 9, 10, 11, 13, 15 व 16 समान्य वर्ग पुरुष। कालांवाली नगरपालिका चुनाव का बिगुल बजा संभावित उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में धूम-फिर कर अपनी लोकप्रियता का आंकलन करके चुनाव की तैयारी करें।।। #newstodayhry @newstodayhry