PUNJAB
Trending
पंजाब में गौ तस्कर करने वालों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है पुलिस पार्टी ने गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।।
पंजाब में गौ तस्कर करने वालों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है पुलिस पार्टी ने गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।।

पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पंजाब में गौ तस्कर करने वालों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वही गौ सेवा संस्थाओं की तरफ से कई गौ तास करो के कुलसी भी कर लिए गए हैं पटियाला पुलिस की तरफ से मामले भी दर्ज किया जा रहे हैं नया मामला पटियाला के देवीगढ़ रोड स्थित कल 12:00 बजे के लगभग एक गाय से भरा टैंकर रोक कर टैंकर से आठ गाय और छह नदी बरामद किए गए वहीं मौके पर पुलिस पार्टी ने गौ तस्कर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है जानकारी के अनुसार राजस्थान से यह टैंकर भरकर सहारनपुर की ओर जा रहा था गाए सुरक्षा संस्था को खबर मिलते ही नाका लगाकर टैंकर को रोक कर गाय और नदी को छुड़वाया गया।। #newstodayhry @newstodayhry