शराब ठेके का ताला तोड़कर पेटियां चुराने का एक आरोपी गिरफ्तार।।
शराब ठेके का ताला तोड़कर पेटियां चुराने का एक आरोपी गिरफ्तार।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- ओढ़ा पुलिस ने शराब ठेके में चोरी के आरोपी सतपाल पुत्र बबलू निवासी पीरखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ठेके का ताला तोड़कर शराब की पेटियां चुराई थी। जानकारी देते हुए प्रभारी थाना इंस्पेक्टर अनिल सोढ़ी ने बताया कि 6 मार्च 2024 को अमित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी भादरा ठेका इंचार्ज ने शिकायत दी थी। यह ठेका हेमंत कुमार को आवंटित है और एक अन्य ठेका गांव सालमखेड़ा में भी है। शिकायत के अनुसार 5 मार्च की रात सेल्समेन तरसेम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी सालमखेड़ा ने रात 11 बजे ठेके का ताला लगाया था। सुबह 7 बजे जब वह पहुंचा तो ताला टूटा मिला। ठेके से शराब की पेटियां चोरी हो चुकी थी। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सतपाल को पकड़ा है और उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में अन्य वारदातों की जानकारी भी जुटाई जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry