सरकार ने घरेलु सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी कर दी है।।
सरकार ने घरेलु सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी कर दी है।।


अम्बाला-(राहुल जाखड़):- सरकार ने बजट आने बाद अब लोगो पर एक बोझ और बढ़ा दिया है, सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कम्पनियों ने रसोई गैस (LPG) के मूल्यों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है ये बढ़ोतरी उज्जवला व सामान्य दोनों श्रेणी में की है ! सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम लोग काफी परेशान हो गए है खासकर अब महिलाओं के किचन पर अब 50 रूपये माह का बोझ बढ़ गया है इसी को लेकर में काफी रोष है ! महिलाओं का कहना है कि एक तो वे पहले है सिलेंडर बड़ी मुश्किल से लाते थे उस पर सरकार ने इसके रेट बढ़ा दिए अब हम गरीब लोग कैसे गुजारा करेंगे ! उनका कहना है कि साकार को सिलेंडर का रेट कम करना चाहिए ! उन्होंने कहा वे दिहाड़ी मजदूरी वाले लोग है इसलिए उन्हें काफी फर्क पड़ता है ! उन्होंने कहा कि सरकार को रेट कम करना चाहिए लेकिन उन्होंने रेट बढ़ा दिए है ! उनका कहना है कि सरकार अगर हर चीज का रेट बढाती रहेगी तो आम लोग कैसे गुजारा करेंगे ! वही रेट बढ़ने से हर वर्ग के लोग परेशान है उनका कहना है कि सरकार से क्या मांग करें सरकार आम लोगो की नहीं सुनती ये रेट बढ़ने से सभी को फर्क पड़ेगा।। #newstodayhry @newstodayhry