PUNJAB
Trending

हिमाचल में सिख नोजवानो द्वारा अपने मोटर साइकलो पर लगाए निशान।।

हिमाचल में सिख नोजवानो द्वारा अपने मोटर साइकलो पर लगाए निशान

होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- हिमाचल में सिख नोजवानो द्वारा अपने मोटर साइकलो पर लगाए निशान साहिबो और संत जरनैल सिंह भिंडरावाला के चित्रों को हिमाचल पुलिस और कुछ स्थनिक निवासी उनकी बेअदबी करने के मामलो को लेकर सिख संगत में भरी रोष है जिसके चलते कल दल खालसा द्वारा रोश व्यक्त करते हुए हिमाचल की बसों पर संत जरनैल सिंह भिंड़रवाल के चित्र लगाए जाने के बाद हिमाचल में राजनीत दलों की प्रति किरिया के बाद आज दल खालसा द्वारा हिमाचल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष मार्च निकला गया जिस में राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र भी तहसीलदार को सौंपा किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button