सबसे ज्यादा शिकायत अगर होती हैं तो वे बिजली विभाग की होती हैं।।
सबसे ज्यादा शिकायत अगर होती हैं तो वे बिजली विभाग की होती हैं।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- सबसे ज्यादा शिकायत अगर होती हैं तो वे बिजली विभाग की होती हैं। बिजली विभाग के जिला मुखिया ने लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए आज अंबाला एक्सीयन दफ्तर में “जनता दरबार” तो लगाया जिसकी जनता को जानकारी ही नहीं दी गई! बिजली विभाग द्वारा लगाए गए इस जनता दरबार में इक्का दुक्का फरियादी ही पहुंचे क्योंकि आम खास को इसकी ही नहीं दी कि बिजली विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर भी शिरकत करेंगे और उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा करेंगे! केवल मात्र चार उपभोक्ता ही अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिन्हें नियम की आड़ लेकर उनका कोई भी हल ना होना बताकर चलता कर दिया गया! इसके बाद अधिकारी भी जलपान करके वापिस निकल लिए। इतना ही नहीं इस जनता दरबार के शुरू होते ही अंबाला छावनी के कई लाखों में बिजली गुल हो गई जिसकी सूचना भी बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को नहीं दी! हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री हो या फिर बिजली मंत्री अनिल विज उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए हुए हैं मगर यहां अधिकारियों ने उनके आदेश को धत्ता बताते हुए अंबाला छावनी बिजली बोर्ड एक्सीयन ऑफिस में लगने वाले जनता दरबार की किसी प्रकार की कोई सूचना उपभोक्ताओं को नहीं दी! बार-बार मीडिया द्वारा पूछने के बाद SE विनोद कुमार गोयल ने केवल इतना ही बताया कि इस दरबार में केवल चार उपभोक्ता ही आए थे, जिन पर बिजली चोरी के इल्जाम थे तथा उन्होंने बिजली चोरी के जुर्माने को किस्तों में अदा करने की गुहार लगाई थी जो हमारे नियमों में नहीं है! बस इतना बता कर ही SE महोदय भी अपने दफ्तर की तरफ रवाना हो गए।। #newstodayhry @newstodayhry