Haryana
Trending

ओढ़ा में फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा फैशन फ्यूजन 2025 का आयोजन किया गया।।

ओढ़ा में फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा फैशन फ्यूजन 2025 का आयोजन किया गया

कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा फैशन फ्यूजन 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन फैशन डिजाइनिंग विभाग के प्रवक्ता प्रभदीप कौर के कुशल संचालन एवं कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. हरमीत कौर के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एमएचडी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के एसोसिएट डायरेक्टर शशि कांत शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर एम. एच. डी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कुलदीप कौर आनंद ने छात्राओं को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि अच्छा दिखना आत्म-महत्व नहीं है यह आत्म-सम्मान है। अच्छे कपड़े पहनना अच्छे शिष्टाचार का एक रूप है। छात्राओं द्वारा बनाई गई पोशाकों की सराहना करते हुए उन्होंने संदेश प्रेषित करते हुए बताया कि किस प्रकार भविष्य में वे अपनी आजीविका को बेहतर बना सकती हैं। निर्णायक मंडल के रूप में महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी भटिंडा से फैशन डिजाइनिंग विभाग की असिस्टेंट प्रो. रितिका गर्ग व चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गुरप्रीत कौर रहे। उन्होंने छात्राओं के मोहक व स्वयं निर्मित रंग-बिरंगी डिजाइनर पोशाकों को बनाने में दिखाई गई प्रतिभा के आधार पर बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा जिया को मिस फैशन फ्यूजन, बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा किरण को मिस बेस्ट आउटफिट-1, बी.काम प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा को मिस बेस्ट आउटफिट-2 का खिताब दिया। कंसोलेशन प्राइज बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा संदीप ने प्राप्त किया। चयनित छात्राओं को खिताब देकर सम्मानित किया गया एवं फैशन शो में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट दिये गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता गण एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।। # newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button