

सिरसा-(निशा खन्ना):-सिरसा में डेंगू का डंक जारी हो चुका है। अब तक सिरसा में डेंगू के 383 मरीज मिल चुके हैं। सिरसा में आज पांच नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध करने का किया दावा है। डेंगू के मरीजों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है । शहर ग्रामीण अंचल और स्लम एरिया में लारवा मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक लारवा मिलने की सूरत में 4000 लोगों को नोटिस दे चुके हैं । यह जानकारी सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ महेंद्र भादू ने दी । सीएमओ डॉ महेंद्र भादू ने सभी लोगो को अपने आसपास के एरिया में साफ सफाई रखने की अपील की हैं।। #newstodayhry