माता पुन्ना देवी डीएवी के बच्चों ने गाया ,होली के रंग जीवन के संग।।
माता पुन्ना देवी डीएवी के बच्चों ने गाया ,होली के रंग जीवन के संग।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता पुन्ना देवी डीएवी सी. सै. पब्लिक स्कूल कालांवाली में आदरणीय प्रधानाचार्या श्री मती कविता शर्मा जी के निर्देशन में भारतीय संस्कृति के भव्य उत्सव होली को धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय की प्रार्थना सभा में होली के धार्मिक महत्व से जुड़े कथानक का सविस्तार वर्णन किया गया । विद्यालय की कक्षा नर्सरी , LKG तथा UKG के विद्यार्थियों ने रंगोत्सव का भरपूर आनंद उठाया । सभी विद्यार्थियों ने प्रेम पूर्वक मिल जुल कर इस सांस्कृतिक पर्व को मनाया ।कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने होली के महत्व को बताते हुए आपसी भाईचारे व सद्भावना के इस पर्व का व्याख्यान करते हुए सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की।। #newstodayhry @newstodayhry