सीएम फ्लाइंग को टीम ने सराय अलावर्दी गांव में पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की।।
सीएम फ्लाइंग को टीम ने सराय अलावर्दी गांव में पॉलीथिन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की


गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग द्वारा प्रदूषण डिपार्टमेंट और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पालम विहार के सरायला भारती गांव में सिंगल उसे प्लास्टिक की फैक्ट्री पर छापेमारी की। बुधवार देर रात की गई छापेमारी में कम प्लांट की टीम के साथ-साथ पॉल्यूशन डिपार्मेंट और नगर निगम की टीम भी साथ रही। मौके से 4164 किलो पॉलीथिन बरामद की गई और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट द्वारा फेक्ट्री संचालक का 4 लाख रुपए का चालान भी काटा गया। पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की मानें तो सीएम फ्लाइंग की जानकारी के बाद यहाँ रेड की गई। दरअसल सीएम फ्लाइंग टीम को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी की सराय अलावर्दी इलाके में प्लास्टिक पॉलिथीन बनाने की अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी भी काम करते हैं और रोजाना यहां से तकरीबन 500 किलो पॉलिथीन बनाकर बाजार में दुकानों तक पहुंचाई जाती है। पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की मानें तो इस तरह की फैक्ट्री की वजह से ना केवल बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार चलता है बल्कि हमारे पर्यावरण के लिए भी खतरनाक स्थिति बन जाती है। नगर निगम की टीम की माने तो निगम आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश है कि सिंगल यूज पॉलीथिन बनाने और बेचने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाए। इसी कड़ी में समय समय पर कार्यवाही की जाती है। मौके से 4 हजार से किलो से ज्यादा का माल बरामद किया गया है और फेक्ट्री संचालक का 4 लाख रुपए का चालान भी किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry