जीटी रोड के पास शाहाबाद मारकंडा शरीफगढ़ गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल।।
जीटी रोड के पास शाहाबाद मारकंडा शरीफगढ़ गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल।।


कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- जीटी रोड के पास शाहाबाद मारकंडा शरीफगढ़ गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल आज तड़के करीब 2 बजे कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद उपमंडल के गांव शरीफगढ़ के पास और नीलकंठ होटल के बीच लिंक रोड पर सीआईए-वन की टीम और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश किसी कुख्यात गैंग से जुड़े हुए हैं और क्षेत्र में फिरौती वसूली के इरादे से आए थे। एक बदमाश पंजाब पटियाला का और दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने मौके पर घेराबंदी की। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को काबू किया। घायल बदमाशों को तुरंत शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ से दोनों को एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया । सीआईए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो बदमाश शाहाबाद मारकंडा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हैं पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और मौके पर पहुंच गई और आमने-सामने के मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जो तस्वीरों में आज देख सकते हैं कि जिनके पैर में गोली लगी है हालांकि यह बदमाश जिनमें से एक पंजाब के पटियाला जिले का है और दूसरा कुरुक्षेत्र के किरमच गांव का है दोनों कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मारकंडा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे उनके पास से 315 और 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है जिनके साथ राउंड भी थे मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है और फिलहाल दोनों का उपचार कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में चल रहा है हालांकि कल शाहबाद मारकंडा में एकआइलेट्स सेंटर में जो गोली चली थी यानी की 6 राउंड फायर हुए थे उसे मामले बदमाश से से पूछताछ की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry