

धूरी-(वासु गर्ग):- धूरी में एक बोरियों के गोदाम में लगी भीषण आग। आग लगने का कारण गोदाम में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने का कारण बताया जा रहा है। आग से करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग की गाड़ी मोका पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ये तस्वीरें धुरी की हैं, जहां आज सुबह एक बोरी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम की सारी बोरियां, यहां तक कि छतें भी जलकर गिरने लगीं। गोदाम के मालिक के सभी परिवार जनों और मजदूरों की हालत बहुत खराब है। उनके अनुसार उन्हें करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। लोगों ने बताया कि अचानक यह आग छत पर लगने लगी। जिसे देखकर उन्होंने 112 पर कॉल किया, जिससे 10 मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। मालिक का कहना है कि सरकार को हमें हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।। @newstodayhry #newstodayhry