PUNJAB
Trending

किसान यूनियन लाखोवाल मोगा इकाई ने वैसाखी को लेकर किया गुरु महराज का शुकराना।।

किसान यूनियन लाखोवाल मोगा इकाई ने वैसाखी को लेकर किया गुरु महराज का शुकराना

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- किसान यूनियन लाखोवाल मोगा इकाई ने वैसाखी को लेकर किया गुरु महराज का शुकराना भगत धन्ना जट की कथाओं पर की चर्चा किसानों द्वारा कल से की जाएगी गेहूं की कटाई शुरू वाहेगुरु से की अरदास किसानों की फसल सही सलामत पहुंचे मंडियों में पूरी दुनिया में 13 अप्रैल को वैसाखी ओर कहला पंथ की सर्जना दिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है वही किसान यूनियन लाखोवाल की मोगा जिला की इकाई की ओर से किसान यूनियन के दफ्तर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करवा कर गुरु महराज का शुकराना किया गया वही इस मौके जहां फसलों की कटाई के लिए वाहेगुरु जी से अरदास बेनती की गई वही श्रीमणि भगत धन्ना जट की कथाओं पर भी चर्चा की गई किसानों ने कहा कि जब फसल की बिजाई की जाती है तक से से वाहेगुरु के आसरे की ओट ली जाती है ताकि किसानों की मेहनत का सही मूल्य मिल सके वही जैसे दो दिन मौसम की खराबी के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए थे वही आज गुरु महराज का आसरा लिया है ओर अरदास बेनती की है कि वाहेगुरु सब की फसलों को सही समय पर मंडियों में पहुंचाए ताकि सभी के घरों में अनाज पहुंच सके इस मौके भारी गिनती में किसान इक्कठे हुए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button