माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा ‘द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस’ की शानदार प्रस्तुति दी गई।।
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा 'द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस' की शानदार प्रस्तुति दी गई


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, ओढ़ां में आर्ट्स फैकल्टी की छात्राओं द्वारा शेक्सपियर के नाटक ‘मर्चेंट ऑफ़ वेनिस’ की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मंचीय प्रस्तुति का आयोजन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका गिल एवं असिस्टेंट प्रो. सिमरन के संयुक्त प्रयासों से किया गया। एम. एच. डी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की प्रबंध निर्देशिका डॉ कुलदीप कौर आनंद ने विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप कौर आनंद, एसोसिएट डायरेक्टर शशिकांत शर्मा, प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा, कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ हरमीत कौर ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण एवं समूह छात्राएं उपस्थित रहीं।
कल्पना, चंचल, रीटा, अनुप्रिया, सुहावना, पवनप्रीत कौर, निशा, लखवीर कौर, जसदीप कौर, पायल भारी, मोनिका, पूनम, निकिता , नैंसी, प्रियंका,पायल,सुनीता व पायल सिहाग ने अपने शानदार अभिनय के माध्यम से नाटक के सभी किरदारों को जीवंतता प्रदान करते हुए खूब तालियां बटोरी। महाविद्यालय की होनहार छात्रा पायल सिहाग ने नाटक के सभी किरदारों का परिचय विधिवत रूप से देते हुए मंच संचालक की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। छात्राओं द्वारा दी गई सराहनीय मंचीय प्रस्तुति से अभिभूत होकर डॉ कुलदीप कौर ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि नाटक एक महत्वपूर्ण कला रूप है जिससे दर्शकों का मनोरंजन भी होता है, शिक्षा भी मिलती है, साहित्यक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति गौरव का अनुभव होने के साथ साथ ज्ञानवर्धन भी होता है। उन्होंने ने कहा कि वैसे तो ताउम्र हर शख्स एक विद्यार्थी की तरह ही सीखने की प्रक्रिया में रहता है। परंतु स्वयं कर के सीखना एक शानदार व सुखद अनुभव होता है।इस अवसर सभी प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry