PUNJAB
Trending

मोगा सिटी साउथ पुलिस ने 700 ग्राम गांजा 73,000 रुपए ड्रग मनी के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार।।

मोगा सिटी साउथ पुलिस ने 700 ग्राम गांजा 73,000 रुपए ड्रग मनी के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ करवाई करते हुए मोगा सिटी साउथ पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मोगा के मेहमेवाला रोड से एक महिला को 700 ग्राम गांजा 73,000 रुपए ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना सिटी के एस एच ओ डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया ए एस आई नाहर सिंह गस्त के दौरान खास मुखबिर की सूचना के आधार पर मेहमेवाला रोड से लक्ष्मी नाम के एक महिला को 700 ग्राम गांजा 73,000 रुपए ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। महिला को मौके से गिरफ्तार करके 700 ग्राम गांजा 73,000 रुपए ड्रग मनी कब्जे में लेकर थाना सिटी साउथ में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया । आज शनिवार को आरोपी को मोगा आदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि इस साथ और कौन कौन हे उसको भी गिरफ्तार किया जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button