विधायक नरिंदर कौर भराज ने भवानीगढ़ अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की।।
विधायक नरिंदर कौर भराज ने भवानीगढ़ अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- विधायक नरिंदर कौर भराज ने आज भवानीगढ़ अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद प्रबंधों से संबंधित प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। विधायक नरिंदर कौर ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मेहनत का समय पर भुगतान किया जाएगा तथा उनकी फसलों को सही समय पर खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अनाज मंडियों में केवल सूखा गेहूं ही लेकर आएं ताकि उनकी उपज को उचित मूल्य पर खरीदा जा सके। विधायक नरिन्दर कौर भराज ने बताया कि गेहूं के सीजन के दौरान ब्लाक भवानीगढ़ के अधीन खेतों में आग लगने से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नए बस स्टैंड भवानीगढ़ में फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भवानीगढ़ के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी का आवंटन हो चुका है तथा जमीन की भी पहचान कर ली गई है तथा शीघ्र ही इसका स्थायी प्रबंध कर दिया जाएगा। विधायक नरिन्दर कौर भारज ने अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।। #newstodayhry @newstodayhry