Haryana
Trending

विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर नजर आये एक्शन मॉड में विधायक ने सफाई को लेकर अफसरों की लगाई क्लास।।

विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर नजर आये एक्शन मॉड में विधायक ने सफाई को लेकर अफसरों की लगाई क्लास।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर नजर आये एक्शन मॉड में विधायक ने सफाई को लेकर अफसरों की लगाई क्लास, डिंग में जलघर में अनियमिताएं बरतने पर एफआइआर करने और सिक्योरिटी राशि जब्त करने के दिए निर्देश सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने शनिवार को गांव बेगू, डिंग मंडी में खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी। इस खुले दरबार में विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने पानी, नशे, सफाई, जोहड़ की समस्याएं रखी। विधायक ने पंचायत विभाग के अफसरों से जवाब तलबी की तो एसडीओ से लेकर ग्राम सचिव तक सफाई देती रही। विधायक ने गांव की एक कमेटी बनाकर विकास कार्यों की सूची और फंड की जानकारी जुटाने के आदेश दिए, ताकि जांच की जा सकें। वहीं विधायक में डिंग व मोचीवाली में आ रही पानी की किल्लत को दूर करने और जलघर का काम कर रहे ठेकेदार पर एफआइआर करवाने के निर्देश दिए। दूसरी और विधायक गोकुल सेतिया गांव बेगू पहुंचे। वहां पर ग्रामीणों ने नशे की समस्याएं रखी। विधायक ने गांव वालों से एक कमेटी बनाकर तस्करों के नाम उन्हें लिखित में देने के लिए कहे, ताकि उन पर एक्शन लिया जा सकें। एक ग्रामीण ने कहा कि उसने गांव के विकास के लिए नर्सरी वालों से पौधे दिलवा दिए। अब पंचायत ने नर्सरी संचालक को पैसे का भुगतान नहीं किया। वह एक तो पौधों को खुद पानी देता है और दूसरा रोज पैसे मांगने वाले नर्सरी संचालक को चाय पिलाता है। उसने गुनाह कर लिया। ग्रामीणों ने कहा कि जोहड़ की तीन साल से सफाई नहीं हुई। तब विधायक ने पंचायत विभाग के अफसरों से पूछा तो वे कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सकें। एसडीओ ने कहा कि वे अभी आए है। ग्रामीणों ने गांव में चार ही सफाई कर्मचारी होने के बावजूद सफाई ना होने की बात कही। जिस पर महिला ग्राम सचिव ने कहा कि सफाई हो रही है। परंतु जनसख्यां ज्यादा है। इसलिए अधिक सफाई कर्मचारियों की जरूरत है। पंचायत ने कहा कि उनके पास कचरा उठाने के लिए कोई साधन नहीं है। तब विधायक ने ग्राम सचिव से पूछा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सफाई अभियान क्यों नहीं चलाया। गांव डिंग में ग्रामीणों ने जलघर में घटिया क्वालिटी के काम और पानी किल्लत की शिकायत की। जलघर की दीवारों की मरम्मत करके और रंग रोगन करने, कमरे निर्माण में अनियमिताएं बताई और विधायक को दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि तीन साल से पानी की पाइप लाइन नहीं बिछी। दो टैंकों की रिपेयर होनी थी। जिसके बाद विधायक ने एसडीओ दीपक से इसकी रिपोर्ट मांगी। एसडीओ दीपक ने बताया कि गांव में पानी की कमी है। गांव को आने वाला मुख्य चैनल खस्ता हालत में है। इस एरिया में जलघर की मरम्मत, पाइप लाइन डालने सहित अन्य कामों का टेंडर 2 करोड़ 75 लाख का था। परंतु ठेकेदार ने काम बीच में रोक दिया। उसके 1 करोड 44 लाख के बिल बने थे। हमने उसकी सिक्योरिटी राशि करीब 27 लाख जब्त कर ली है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए डिंग थाना को 18 मार्च 2025 को लिखा था। साथ ही एसपी को भी चिट्ठी लिखी थी। जिसके बाद भी एफआइआर नहीं हुई। इस पर विधायक ने डिंग थाना प्रभारी को फोन लगाया। थाना प्रभारी ने पत्र की जानकारी मांगी। विधायक ने एसडीओ को पत्र भेजने और प्रभारी को एफआइआर दर्ज करने और ठेकेदार की पेमेंट रोकने के निर्देश दिए। विधायक ने डिंग और मोचीवाली के बीच पानी किल्लत को लेकर विवाद को सुलझाते हुए कहा कि दोनों ही गांव के लोग उसका परिवार है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग पानी का समाधान करवाए और पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाए। तब उन्होंने अपने स्टाफ को पंचायत विभाग से विकास कार्यों की एमबी और टेंडर की डिटेल लेने के निर्देश दिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button