झूठी खबरें सोशल मीडिया पर मत वायरल करें उससे पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर लें समाज सेवी मोनू चावला।।
झूठी खबरें सोशल मीडिया पर मत वायरल करें उससे पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर लें समाज सेवी मोनू चावला


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला शहर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही थी जिसमे लिखा था कि अंबाला शहर में नगर निगम ने इस बार शहर में बूचड़खाना खोलने का फैसला लिया है और इसकी निंदा शहर वासियों ने की लेकिन किसी ने भी इसकी सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश नहीं की आज समाज सेवी मोनू चावला ने मेयर शैलजा सचदेवा के पति संदीप सचदेवा से मुलाकात कर इसकी तह तक जाने की कोशिश की तो सामने कुछ ओर ही बात आई मोनू चावला के अनुसार शहर में कोई भी बूचड़खाना नहीं खोला जा रहा है इतना जरूर है कि मीट मार्किट बनाई जा रही हैं जो शहर से हटकर होगी जिससे धार्मिक स्थानों से दूरी बनेगी और साफ सफाई व्यवस्था में सुधार होगा यह एक अच्छी पहल है अंबाला कैंट में जैसे मच्छी मार्किट बनाई गई है उसी तर्ज पर यह मीट मार्किट बनेगी और धार्मिक स्थलों ओर लोगों को भी राहत मिलेगी मोनू चावला ने कहा कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही थी कि शहर में बूचड़खाना खोला जा रहा है तो तो उस पर ध्यान ना दें और कोई भी पोस्ट डालने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर ले।। #newstodayhry @newstodayhry