Haryana
Trending

भिवानी के हालुवास गेट फाटक के नजदीक एक वकील की मुन्शी महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।।

भिवानी के हालुवास गेट फाटक के नजदीक एक वकील की मुन्शी महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के हालुवास गेट फाटक के नजदीक एक वकील की मुन्शी महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जो भिवानी के सेक्टर 13 की रहने वाली थी और हालुवास गेट निवासी एक व्यक्ति से पैसे वापस लेने के लिए गई थी। लेकिन उसके घर से ताने मारकर निकाल दिया। जिसके बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर 2 के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
दिनोद गेट पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 13 निवासी करीब 45 वर्षीय सुषमा जहरीला पदार्थ खाने के कारण अस्पताल में भर्ती हुई है। जिसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची। यहां पर मृतका की लड़की कीर्ति व बेटा कार्तिक तथा अन्य लोग मिले। कीर्ति के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों में बताया कि उसकी मां का हालुवास गेट निवासी रिंकू के पास 4-5 साल से आना-जाना था। उसके साथ पैसों का लेनदेन था और आरोपी को पैसे दे रखे थे।

मृतका की बेटी ने शिकायत में बताया कि कई बार उसकी मां पैसे लेने के लिए उनके घर गई, लेकिन पैसे वापस नहीं दिए। शनिवार को उसकी मां सुषमा पैसे लेने के लिए गई थी, लेकिन रिंकू की पत्नी ने बदतमीजी की और ताने मारे। इसके बाद सुषमा ने वहां से वापस आकर हालुवास गेट रेलवे फाटक के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद बेटी के बयान पर रिंकू व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतका सुषमा को तीन बच्चे बड़ी बेटी व छोटे 2 बेटे है। सुषमा कोर्ट में वकील के पास मुन्शी का काम करती थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।। #newstodayhyr @newstodayhry

Related Articles

Back to top button