PM मोदी का हरियाणा दौरा, हिसार में एयरपोर्ट, यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन करेंगे।।
PM मोदी का हरियाणा दौरा, हिसार में एयरपोर्ट, यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन करेंगे।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- PM मोदी का हरियाणा दौरा, हिसार में एयरपोर्ट, यमुनानगर में थर्मल प्लांट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) को हरियाणा दौरे पर हैं। वह हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने PM को कमल के फूल रखी गेहूं की बालियां और हरियाणवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। PM दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर पहुंचेगें। यहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। और वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को PM मोदी पानीपत आए थे, जहां उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की थी। वहीं चप्पे पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry