किसान मजदूर मोर्चा इंडिया ने अमृतसर गोल्डन गेट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति और केंद्र सरकार का पुतला फूंका।।
किसान मजदूर मोर्चा इंडिया ने अमृतसर गोल्डन गेट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति और केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- किसान मजदूर मोर्चा आज पूरे भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के पुतले जला रहा है, जिसके बाद अमृतसर के गोल्डन गेट पर भी किसानों ने पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और गुरबचन सिंह चब्बा ने कहा कि अमेरिका का रवैया लगातार दूसरे देशों में अपनी दादागिरी दिखाने और साम्राज्यवाद समर्थक नीतियों को लागू करने का रहा है, लेकिन जब से ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है, तब से अमेरिका पूरी ताकत से इस प्रयास को आगे बढ़ा रहा है और कभी टैरिफ युद्ध तो कभी अनैतिक समझौते करने के लिए विभिन्न देशों पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के तहत भारत को घरेलू व विदेशी कॉरपोरेट्स द्वारा एक बाजार के रूप में देखा जा रहा है तथा किए जाने वाले समझौतों के माध्यम से असमान व्यापार समझौतों को लागू करके अमेरिकी कृषि उत्पादों को भारत में बेचने की नीति बनाई जा रही है, जिससे भारतीय किसानों, मजदूरों व छोटे व्यापारियों के लिए जीविकोपार्जन के साधन समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नीति लंबे समय से भारत द्वारा किसानों को दी जा रही मामूली सब्सिडी को भी रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब मोदी सरकार इस दबाव के आगे झुककर राष्ट्रविरोधी नीतियों को लागू करने जा रही है। उन्होंने देश के सभी किसान संगठनों, व्यापार संगठनों, मजदूर संगठनों और छोटे व्यापारियों से अपील की कि ये समझौते सभी के लिए घातक सिद्ध होंगे, इसलिए सभी देश समर्थक ताकतों को अपनी आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि जनता का ध्यान बंटाने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की इस यात्रा को व्यक्तिगत बताया जा रहा है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री उनसे औपचारिक वार्ता करने जा रहे हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि इस वार्ता के जरिए दबाव बनाकर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्वाड समझौते का मार्ग प्रशस्त करने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते आज और कल देशभर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry