PUNJAB
Trending

मोगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 650 ग्राम हेरोइन 2 कार के साथ 8 नशा तस्कर को किया काबू।।

मोगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 650 ग्राम हेरोइन 2 कार के साथ 8 नशा तस्कर को किया काबू

मोगा-(हरपाल सिंह अविनाश):- मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मोगा सीआईए स्टाफ ने दो अलग अलग जगाओ में से खास मुखबिर की सूचना पर बधनी कला पुलिस ने दो कार और 650 ग्राम हेरोइन के साथ 8 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार । इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुखअमृतपाल सिंह रंधावा कहा कि मोगा बधनी कला पुलिस को खास मुखबिर की सूचना दी बधनी कला नहर के पुल के पास एक स्विफ्ट कार नंबर HR-13-KY-1785 जिसमें सवार गुरमीत सिंह ,हरजीत सिंह ,अर्शदीप सिंह ,संदीप सिंह जो कि नशा तस्करी का काम करते हे और किसीका इंतजार कर रही हे बधनी कला पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर स्विफ्ट कार नंबर HR-13-KY-1785 को तलाशी लेने पर कार में सवार गुरमीत सिंह ,हरजीत सिंह ,अर्शदीप सिंह ,संदीप सिंह के पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है इनको पूछताछ के दौरान एक और एक कार नंबर PB-13-BC-4120 में सवार दिलबाग सिंह ,गुरमीत सिंह गिरफ्तार किया गया जो कि इनके साथ नशा तस्करी करते थे । सारे आरोपी जिला फिरोजपुर के रहने वाला हे और किसके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं हे । सभी आरोपों पर थाना बधनी कला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया दूसरे और सीआईए स्टाफ ने मंगलबार को गस्त के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर मोगा के गांव नथुवाला जदीद से दो नशा तस्कर को 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया हे । इस मामले में जांच अधिकारी ने जानकारी देते कहा कि मोगा सीआईए स्टाफ ने मंगलबार को गस्त के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर मोगा के गांव नथुवाला जदीद से सज्जन और साहिल मसीह नाम के दो नशा तस्कर को 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने दोनों आरोपी पर थाना अजीतवाल में एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज किया गया ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button