Haryana
Trending

राजकीय व.मा. विद्यालय मिठनपुरा में साइंस सेमिनार का हुआ आयोजन।।

राजकीय व.मा. विद्यालय मिठनपुरा में साइंस सेमिनार का हुआ आयोजन

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- खंड के गांव मिठनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक साइंस सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें प्राचार्य जलंधर सिंह सहित पूरी साइंस स्ट्रीम मौजूद रही । इसमें केमिस्ट्री लेक्चर श्री प्रहलाद सिंह, फिजिक्स लेक्चर रुचिका जी, बायोलॉजी लेक्चर मीनाक्षी जी व मैथ लेक्चर ममता जी ,भारती जी शामिल हुए। इस मौके पर प्रहलाद सिंह जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे मेडिकल व नॉन मेडिकल से 12वीं कक्षा पास करके किस-किस क्षेत्र में जा सकते हैं। जैसे मेडिकल से एमबीबीएस ,बीडीएस, बीएससी नर्सिंग ,जीएनएम ,एएनएम बीवीएससी VLDD , DVLT,बीएससी फूड एंड टेक्नोलॉजी ,बीएससी फिशरीज ,बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी मेडिकल , इसके अलावा डी फार्मा बी फार्मा आदि किसी भी क्षेत्र में बच्चा अपना भविष्य बन सकता है। इसी प्रकार नॉन मेडिकल से आईआईटी ,NIT, पॉलिटेक्निक, बीएससी एग्रीकल्चर ,बीएससी नॉन मेडिकल व कई अन्य क्षेत्रों में आगे की पढ़ाई कर सकते हैं . प्राचार्य जलंधर सिंह जी ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में पढ़ रहे बच्चों का एक अलग ही रुतबा व अनुशासन दिखाई देता है। विद्यालय के बच्चे बहुत ही संस्कारवान और मेहनती है ।वही विद्यालय प्राचार्य जलंधर सिंह ने समस्त मिठनपुरा,किशनपुरा,ढाणी शेरा,कर्मशाना के ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा एडमिशन गांव मिठनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करवाने का आवाहन किया। इस मौके पर विद्यालय में साइंस स्ट्रीम मेडिकल व नॉन मेडिकल के पूरे अध्यापक उपस्थित है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button