आम आदमी पार्टी के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन देश के सभी उच्च न्यायालयों के लिए कोई आरक्षण नहीं है।
आम आदमी पार्टी के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन देश के सभी उच्च न्यायालयों के लिए कोई आरक्षण नहीं है।


फतेहगढ़-(राकेश कुमार):- बस्सी पठाना से आम आदमी पार्टी के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन देश के सभी उच्च न्यायालयों में किसी भी राज्य के वकीलों या सरकारी अभियोजकों की भर्ती के लिए एससी, एसटी के लिए कोई आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब हमारी पार्टी ने यह मांग की थी, लेकिन खुद को दलित समर्थक कहने वाली कांग्रेस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 2022 में हमारी पार्टी ने पंजाब के लोगों, खासकर पंजाब के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों से एक बड़ा वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो आपके बच्चों को हाईकोर्ट में आरक्षण देंगे उन्होंने कहा कि अगर सरकारी वकीलों में आरक्षण हो तो अनुसूचित जाति समुदाय का बच्चा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज बन जाएगा, लेकिन दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी 75 साल तक दलितों और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट लेती रही और कई सालों तक भारतीय जनता पार्टी दलितों के नाम पर वोट नहीं ले पाई। जनता पार्टी और अकाली दल वोट तो लेते रहे, लेकिन किसी ने दलितों का साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने दलितों के शिक्षित बच्चों को अच्छे पद देने के बारे में नहीं सोचा, जो बड़े दुख की बात है।। #newstodayhry @newstodayhry