पराठे खाने गए युवकों पर फायरिंग तीन आरोपी गिरफ्तार ।।
पराठे खाने गए युवकों पर फायरिंग तीन आरोपी गिरफ्तार ।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा ):- मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास देर रात अपने साथियों के साथ पराठे खाने गए युवक पर वहां मौजूद कुछ युवक को कहा सुनी के बाद की फायरिंग कर दी। पराठे की दुकान के बाहर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने सेक्टर 44 तक पीछा किया और उसके बाद वहां युवकों पर गोली चला दी। जिसमें से एक युवक को गोली हाथ में लगी लेकिन उसकी जान बच गई। जिसकी शिकायत युवक ने गुरुग्राम पुलिस को दी और गुरुग्राम पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल बीती 15 तारिक को एक व्यक्ति ने थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 15 तारिक को सुबह लगभग 2:15 पर यह अपने साथियों के साथ कार में मिलेनियम सिटी सेंटर के नजदीक पराठे खाने गया था। इसी दौरान वहां पर पहले से ही एक वेगनआर गाड़ी में चार व्यक्ति बैठे थे जिनके साथ इनकी कहासुनी हो गई। इस दौरान वेगनआर कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा इनको पिस्टल दिखाकर धमकी दी। उसके बाद ये वहां से आ गए, लेकिन वैगनआर कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा इनका पीछा किया गया और सैक्टर-44, गुरुग्राम में ठेके के नजदीक वेगनआर कार में बैठे व्यक्तियों ने कार इनकी कार के आगे लगा दी जिससे इसकी गाड़िया आपस में टकरा गई और उन व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से इन पर गोली चलाई जो इसके हाथ पर लगी। इसके बाद ये बचकर वहां से भागने लगे तो इसी दौरान इनके कुछ अन्य साथी भी वहां आ गए जिनको देखकर वे चारों व्यक्ति वैगनआर कार को छोड़कर वहां से भाग गए। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक सहित 3 आरोपियों को को काबू किया। आरोपियों की पहचान नासिर निवासी ईस्ट गोकलपुर, दिल्ली और दूसरा यूपी निवासी शाहिद के रूप में हुई।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से वैगनआर कार, 1 जिंदा कारतूस व 1 खाली कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry