Haryana
Trending

यमुनानगर की टीम ने यमुना नहर के नए पुल से 1 किलो 150 ग्राम अफीम सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।।

यमुनानगर की टीम ने यमुना नहर के नए पुल से 1 किलो 150 ग्राम अफीम सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- रविवार को अधिक जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बोधराज व राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को यमुना नहर के नए पुल के पास एक युवक को पिट्ठू बैग के साथ शक होने पर चेकिंग के उसे रोक लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सढौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह को बुलाया गया। जिनके सामने आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर दो पैकेट में 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनोज कुमार निवासी गांव अंजनी बरेली उत्तर प्रदेश के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जननायक एक्सप्रेस से मुरादाबाद से अंबाला के लिए चला था। लेकिन यहां उतर गया और यहां से बस के द्वारा उसने पंजाब जाना था। बाजार में अफीम की कीमत लगभग तीन लाख 25 हजार रूपये बताई जा रही है। पूछताछ में अपराधी ने बताया कि पहले भी वह एक बार सप्लाई कर चुका है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button