Haryana
Trending
फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में लोहे का बुरादा लेकर लौट रहे कैंटर में अचानक से लगी आग।।
फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में लोहे का बुरादा लेकर लौट रहे कैंटर में अचानक से लगी आग।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में लोहे का बुरादा लेकर लौट रहे कैंटर में अचानक आग लग गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी नई समय रहते ही आग पर काबू पा लिया वहीं जानकारी देते हुए अग्रसेन चौकी प्रभारी तुषा कांत ने बताया कि अचानक कैंटर में आग लग गई है आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया है और किसी को जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है यह कैंटर आईएमटी की तरफ से बल्लभगढ़ लोहे का बुरादा लेकर जा रहा था तभी अचानक कैंटर में आग लग गई फिलहाल सब कुछ ठीक है और आग पर काबू पा लिया है यह घटना बीती रात करीब 10:00 बजे की है।। #newstodayrhy @newstodayhry