अंबाला सीआईए 1 ने एक युवक को 5 देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है।।
अंबाला सीआईए 1 ने एक युवक को 5 देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है


अंबाला-(राहुल जाखड़):- सीआईए 1 ने एक युवक को 5 देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक यूपी बिजनोर का रहने वाला है और अंबाला में कट्टे बेचने का काम कर रहा था। पुलिस की माने तो आरोपित जैद अंबाला कैंट महेशनगर इलाके में अपने भाई के पास ही रह रहा था और यहीं से नेटवर्क चला रहा था। युवाओं में हथियार का क्रेज बढ़ रहा है। जिसे रोकने के लिए अंबाला पुलिस ने सख्त कदम उठाए है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अंबाला CIA 1 की टीम ने यूपी बिजनोर के रहने वाले जैद को गिरफ्तार किया है। सीआईए 1 की टीम ने जैद से 5 देसी कट्टे व 2 गोलियां बरामद की है। सीआईए 1 इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया जैद अंबाला कैंट के महेशनगर में अपने भाई के पास रहकर नेटवर्क चला रहा था और देसी कट्टे अंबाला व आसपास के इलाकों में बेचने का काम रहा था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो इसे काबू किया गया। इसके बैग से 5 देसी कट्टे व 2 गोलियां बरामद हुई है। इससे पूछताछ की जा रही है कि ये हथियार कहाँ से लाता था और कैसे इस धंधे को चला रहा था।। #newstodayhry @newstodayhry