गुरुग्राम- मेदांता अस्पताल में हुए एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार।।
गुरुग्राम- मेदांता अस्पताल में हुए एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार


गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी के एक नामी होस्पिटल में एयर होस्टेज के साथ हुए योन उत्पीड़न मामले में गुरुग्राम पुलिस ने हॉस्पिटल में कार्यरत टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। जो पिछले 5 महीने से हॉस्पिटल के आईसीयू में बतौर टेक्नीशियन तैनात था। डीसीपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि 14 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत दी थी कि नामी हॉस्पिटल के आईसीयू में उसके साथ उस समय योन शोषण किया गया जब वह वेंटिलेटर पर थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की संगीनता को देखते हुए SIT गठित की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया।पुलिस टीमो दुवारा हॉस्पिटल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चैक की गई व हॉस्पिटल के स्टॉफ से वारदात के बारे में पूछताछ की गई। जांच के दौरान पुलिस टीमों को शिकायतकर्ता के साथ यौन-उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने में बड़ी सफलता मिली, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गुरुग्राम के थाना सदर क्षेत्र से काबू किया गया। आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि वह पिछले 5 महीनों से हॉस्पिटल में ICU में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।। #newstodayhry @newstodayhry