दिन पे दिन बढ़ती गर्मी और हीट वेव के चलते बाजारों में मटके की डिमांड बड़ी।।
दिन पे दिन बढ़ती गर्मी और हीट वेव के चलते बाजारों में मटके की डिमांड बड़ी।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- शहर हो या गांव सड़क किनारे या किसी दुकान पर आपके छोटे-बड़े घड़ियां मटके और मिट्टी से बने हुए बर्तन देखने को आम मिल जाएंगे। गर्मी का सीजन जैसे ही आता है मिट्टी से बने हुए आइटमों की डिमांड बढ़ने शुरू हो जाती है। जहां एक और बाजार में शुरुआती तौर पर मटके छोटी बड़ी अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं वहीं इनका रेट 80 – 150 रुपए तक जाता है और अगर हम मटके की बात करें तो मटके 150 से 300 तक के छोटे बड़े साइज में उपलब्ध है वहीं यहां पर अलग-अलग तरह के डिजाइनर मटके, टोटी लगे हुए मटके भी बाजारों में उपलब्ध। हालांकि जैसे-जैसे तापमान और लू (गर्म हवाओं में) में वृद्धि होगी वैसे वैसे ही इन मिट्टी से बने हुए मटको की खरीद की डिमांड भी और तेजी से बढ़ने शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि क्योंकि मिट्टी से बने मटके में पानी नॉर्मल बर्तन के मुकाबला ठंडा रहता है एवं वह स्वास्थ्य के लिए भी यह पानी उपयुक्त माना जाता है। जहां एक और फ्रिज मैं रखा हुआ पानी ठंडा तो होता है परंतु हानिकारक गैसों के द्वारा ठंडे हुए फ्रिज के पानी के कुछ नुकसान भी हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग के बीच फ्रिज और मटके के पानी को लेकर जागरूकता भी बड़ी है जिसके चलते अब लोग वापस घड़िए और मटके का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry