Haryana
Trending

यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा पूर्व कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ,जिला अध्यक्ष राजेश सपरा और भाजपा नेताओं ने चलाई साईकिल।।

यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा पूर्व कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ,जिला अध्यक्ष राजेश सपरा और भाजपा नेताओं ने चलाई साईकिल।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता का यह संदेश लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को शुरू की गई साइक्लोथॉन 2.0 का यमुनानगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। यमुनानगर में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जी ,मेयर सुमन बहमनी,जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने साइक्लोथॉन को हरि झंडी दिखाकर अगले पड़ाव की और रवाना किया ।जगह जगह भाजपा पार्षदों ,नेताओं और जिला प्रशासन द्वारा साइक्लोथॉन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं जगाधरी में पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया और हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।इस साइकिल यात्रा में भाजपा नेताओं के साथ-साथ युवाओं ने भी पूरे उत्साह, ऊर्जा और जोश के साथ भाग लेकर यह संदेश दिया कि हरियाणा नशा मुक्त भविष्य की ओर अग्रसर है। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि नशा न केवल नशा करने वाले का जीवन बर्बाद करता है बल्कि उसका पूरा परिवार खत्म हो जाता है । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा पूरे हरियाणा में इस साइकिल यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि ना खुद नशा करें और ना दूसरों को नशा करने दे। युवाओं को यही संदेश है कि वह आसपास के लोगों को भी जागरूक करें और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले।नशा मुक्त हरियाणा बनाने में सभी अपना योगदान दे।सबके सहयोग से इस मिशन में जरूर सफलता मिलेगी। वहीं पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि यह यात्रा नशा मुक्ति हरियाणा का संदेश लेकर पूरे हरियाणा में जा रही है इसका उद्देश्य यही है कि हम हरियाणा को नशा मुक्त बना सके। क्यों कि आज नशा एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। हम सबको मिलकर नशा रूपी राक्षस का खात्मा करना है। इसी संदेश के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button