पुलिस ने एक थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया।।
पुलिस ने एक थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया।।


पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ पुलिस ने एक ऐसे थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है जिसने ठगी के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक के साथ प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी और युवक द्वारा शिकायत करने पर उसे धमकी भी दी। यह घटना दिसंबर 2024 की है जिसके चलते अब जांच के बाद थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया की दिसंबर 2024 में एक युवक जो ठगी के आरोप में शहर थाना पलवल की हिरासत में था और राधेश्याम जो तत्कालीन शहर थाना प्रभारी थे उन्होंने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनको मिर्च का घोल पिलाया गया और इंजेक्शन के माध्यम से उसके प्राइवेट पार्ट में भी मिर्च का घोल डाला गया। जिसपर पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश दिए और अब जांच के बाद पीड़ित युवक द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी राधेश्याम पर लगाए गए आरोप सही पाए गए जिसके चलते थाना प्रभारी राधेश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस कर जेल भेज दिया है और अभी जाँच जारी है की किसी अन्य कर्मचारी की तो इसमें संलिप्ता नहीं है अगर किसी और की भी इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर-दो के सौरभ ने शहर थाना में दी शिकायत में कहा था कि उसके पिताजी लकवा के मरीज है। चार दिसंबर को उसके पिता को एक व्यक्ति ने मिला, जिसने कहा कि वह थेरेपी से लकवा को ठीक कर देगा। जिसके बाद उनके घर दो व्यक्ति आए और उसके पिता का इलाज शुरू कर दी। जिसकी एवज में आरोपियों ने उसके पिता से 12 हजार रुपए जबरन ले लिए और वहां से भागने लगे, लेकिन एक आरोपी को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके संबंध में शहर थाना में राजस्थान के रहने वाले दो व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर दिया था। उक्त आरोपी ने ही एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने उसके साथ मारपीट कर मिर्च का घोल पिलाया व इंजेक्शन से उसके प्राइवेट पार्ट में डाला था। आपको बता दे कि राधेश्याम के खिलाफ मारपीट के मामले सामने आते रहते है।। #newstodayhry @newstodayhry