Haryana
Trending

प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू न करने के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठे।।

प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू न करने के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठे

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- सरकार द्वारा 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट देने व मानी गई मांगो को लागू न करने के विरोध में रेवाड़ी में रोडवेज कर्मचारी 24 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और उनका साफतौर पर कहना है कि सरकार कर्मचारियों की मांगो का जल्द से जल्द समाधान करे अन्यथा रोड़वेज का कर्मचारी मजबूर होकर हड़ताल जैसे बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रेवाड़ी बस अड्डे पर कर्मचारियों द्वारा 24 घण्टे की भूख हड़ताल आरम्भ की गई जो कल दोपहर 12 बजे महाप्रबंधक को महानिदेशक के नाम ज्ञापन देने के बाद समाप्त होगी। भूख हड़ताली में शामिल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सांझ मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य जयबीर घणघस ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में मोर्चे के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक में कर्मचारियों की अनेक मांगो को जायज मानते हुए सहमति बनी थी।मांगो के परिपत्र जल्द जारी करके उन्हें लागू करने का भरोसा दिया था।सरकार द्वारा मानी गई मांगो के परिपत्र जारी नही कर रही हैं।जिससे कर्मचारियों को आथिक नुकसान व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।दूसरी ओर सरकार बिना किसी की मांग के 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट देने की योजना बना रही।जो किसी भी तरह से न तो जनता हित ओर ना हित मे हैं।पूर्व में चल रही परिवहन समिति के सेवा परिणाम आम जनता के सामने हैं।इसी तरह सरकार द्वारा घाटे का सौदा इलेक्ट्रिक बसे महंगी दरों पर ठेके पर ली हैं जिसका सीधा असर सरकार के राजस्व पर पड़ता हैं। मोर्चा सदस्य सरकार से मांग करते हैं कि सरकारी साधारण बसे सरकार रोडवेज़ बेड़े में प्रदेश की जनसंख्या आधार पर शामिल करे।ताकि आम गरीब,मजदूर, व्यापारी,कर्मचारी को सस्ती एवम सुरक्षित परिवहन सेवा मिले और हजारो बेरोजगार युवकों को रोजगार मिले।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button