Haryana
Trending

शहीदों की स्मृति में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित।।

शहीदों की स्मृति में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के वैश्य महाविद्यालय भिवानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के द्वारा शहीदों की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा ने शिरकत की। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्य व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की प्रभारी द्वारा फीता काटने के पश्चात् मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा ने कहा कि रक्त की एक बूंद असहाय को नया जीवन प्रदान करती है। रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग रक्तदान करके जीवन बचाने की कड़ी में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस तरह के जनसेवी कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ पवन बुवानी वाला ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए युवा स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए आगे आने की बात कही।उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button