Haryana
Trending

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने धर्मनगरी के गांव पिंडारसी से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के कैथल जिला के लिए किया रवाना।।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने धर्मनगरी के गांव पिंडारसी से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के कैथल जिला के लिए किया रवाना

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कुरुक्षेत्र पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने धर्मनगरी के गांव पिंडारसी से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को कैथल जिला के लिए रवाना करते हुए कहा कि नशामुक्त हरियाणा बनाने के लिए हर व्यक्ति को बिना डर के आगे आकर नशा बेचने वालों की शिकायत देनी होगी, पूर्व राज्यमंत्री बोले साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को सफल बनाने में कुुरुक्षेत्र के नागरिकों की जिम्मेदारी पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के नागरिकों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा को शुरू किया गया है व यात्रा का नेतृत्व करने वाले डा.अशोक वर्मा भी जिला के ही रहने वाले हैं। इससे पहले साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का कुरुक्षेत्र से पिंडारसी पहुंचने पर स्वागत फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर की साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने युवाओं को शपथ दिलवाते हुए कहा मैं प्रण करता हूं कि अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करूंगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button