Haryana
Trending

फतेहाबाद शहर में भट्टू रोड पर चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई।।

फतेहाबाद शहर में भट्टू रोड पर चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई।

फतेहाबाद-(राजेश भाम्भू):- फतेहाबाद शहर में भट्टू रोड पर चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। हादसे के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे। ड्राइवर ने धुआं निकलता देख तत्काल वैन रोककर राहगीरों की मदद से पहले बच्चों को उतारा। फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर आए कर्मचारियों ने वैन में लगी आग को बुझाया। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वैन का ड्राइवर गांव से बच्चों को लेकर स्कूल में जा रहा था। इसी दौरान भट्ट रोड पर पहुंचा, तो वैन में आग लग गई। बच्चों को दूसरे वाहन से भेजा स्कूल हादसे के समय वैन में अलग-अलग क्लास के 12 बच्चे सवार थे। ड्राइवर ने आग लगी देखकर वैन को साइड में रोका और लोगों की मदद से जल्दी से बच्चों को नीचे उतारा। बाद में स्कूल प्रबंधक हरदीप और पेरेंट्स भी मौके पर पहुंचे। बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button