Haryana
Trending

फरीदाबाद में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को साइबर पुलिस ने पांच आरोपियों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया है।।

फरीदाबाद में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को साइबर पुलिस ने पांच आरोपियों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया है।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को साइबर सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है यह आरोपी लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे और उनके पैसों को अलग-अलग खातों में डलवाते थे इसके बाद पीड़ितों द्वारा शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया है।

वही जानकारी देते हुए साइबर एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि यह सभी आरोपी राजस्थान व गुजरात के रहने वाले हैं सभी ने स्टॉक मार्केट के जरिए करीब तीन लोगों से एक करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की है फिलहाल इस मामले में अभी पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं अन्य की जांच जारी है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ठगी की रकम को रिकवर किया जाएगा वहीं एसीपी अशोक वर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि वह स्टॉक मार्केट के जरिए ठगों का शिकार ना बने और सोच समझकर ही अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल करें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button