Haryana
Trending

फसल खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की नियमित रूप से करें मॉनिटरिंग- राज्य मंत्री राजेश नागर।।

फसल खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की नियमित रूप से करें मॉनिटरिंग- राज्य मंत्री राजेश नागर।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर ने अनाज मंडी सरस्वती नगर व जगाधरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को गेहूं खरीद के साथ ही लिफ्टिंग प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्केटिंग कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि मंडी में सफाई व्यवस्था व किसानों के बैठने की व्यवस्था का समुचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएं। राज्य मंत्री ने मौके पर किसानों की समस्याएं भी सुनीं। उपस्थित सभी ने राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

राज्य मंत्री ने कहा कि चालू रबी सीजन के दौरान प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,

हैफेड, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन व एफसीआई द्वारा एक अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक 52.04 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 23.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान मंडियों से हो चुका है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल तक 2,89,541 किसानों को 4665.04 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक हैफेड व हरियाणा वेयर हाऊस कॉरपोरेशन द्वारा 5.93 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 4.29 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान मंडियों से हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,85,057 किसानों के खातों में 2368.14 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। आगे उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला की 13 मण्डियों में गेहूं की खरीद में की जा रही है, 21 अप्रैल तक कुल 1,96,623 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें से 1,18,838 मीट्रिक टन गेहूं का मंडियों से उठान हो चुका है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला के अब तक लगभग 39,000 किसानों की फसल खरीदी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अनाज मण्डियों में पेयजल व्यवस्था, सफाई व शौचालय व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें ताकि किसानों को अपनी गेहूं की उपज को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि गेहूं खरीद से जुड़े आढ़तियों, मंडियों में मजदूरों व किसानों को सभी सुविधाएं मिलें। इस अवसर पर डीएफएससी जतिन मित्तल, हैफेड मैनेजर मनीष कुमार, सचिव मार्किट कमेटी अवतार सिंह, इंस्पेक्टर सुखचैन, निरीक्षक कुमार गौरव, अक्षय अग्रवाल सहित किसान व आढ़ती मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button