रामूवाला चंडिक रोड पर 25 से 30 एकड़ खेतों में खड़ी नाड को लगी आग।।
रामूवाला चंडिक रोड पर 25 से 30 एकड़ खेतों में खड़ी नाड को लगी आग।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा के साथ लगते गांव रामूवाला चंडिक रोड पर आज खेतों में खड़ी नाड़ को आग लगने की घटना सामने आई है वही आग लगने का मुख्य कारण खेतों से गुजर रही बिजलिंकी तारो में स्पार्किंग होने के कारण बताया का रहा है वही गांव वासियों ने मिल कर आग पर काबू पाया इस आग के कारण 25 से 30 से एकड़ खड़ी नाड़ का भारी नुकसान हुआ है जिक्र योग है किसान गेहूं की फसल को काटने के बाद नाड़ से तु डी बनाते है वही गांव वासियों ने बताया कि बिजली की तारों में स्पार्किंग होने के कारण आग लगी है ओर हमारे गांव में अपनी फायर ब्रिगेड गाड़ी भी बनवाई हुई ओर मौके पर सभी गांव वासियों ने मिल कर आग पर काबू पाया और साथ खड़ी गेहूं की फसल को बचा लिया लेकिन 25..30 एकड़ खड़ी नाड़ जल कर राख हो गई।। @newstodayhry #newstodayhry