Haryana
Trending

डॉ. कुलदीप कौर आनंद के नेतृत्व में छात्राओं का संसद भवन विशेष भ्रमण।।

डॉ. कुलदीप कौर आनंद के नेतृत्व में छात्राओं का संसद भवन विशेष भ्रमण।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- डॉ. कुलदीप कौर आनंद के नेतृत्व में छात्राओं का संसद भवन विशेष भ्रमण भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के आमंत्रण पर आयोजन नई दिल्ली: माता हरकी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओढ़ां के चयनित छात्र-छात्राओं को 22 अप्रैल 2025 को संसद भवन का एक विशेष शैक्षिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के आमंत्रण पर आयोजित किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व संस्थान की प्रबंध निर्देशिका डॉ. कुलदीप कौर आनंद ने किया। उनके साथ स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक श्रीमती भूपिंदर कौर एवं डीन ऑफ आर्ट्स श्री सुरिंदर मदान भी उपस्थित रहे। छात्रों ने लोकसभा और राज्यसभा के कक्षों का अवलोकन किया तथा भारतीय लोकतंत्र, विधायी प्रक्रिया, संविधान और संसद के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। वहाँ के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी से यह भ्रमण छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं में राजनीतिक एवं सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करती हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button