पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया।।
पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया।


होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- होशियारपुर के दसूहा में आज हाजीपुर चौंक पर शहरवासियों द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया। गुस्साए लोगों ने दिल्ली जम्मू नेशनल हाइवे पर पुतला फूंक प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार से जल्द बदला लेने की मांग की। इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए समाज सेवी अंकित राणा ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में जो यह आतंकवादी घटना घटी है उससे पूरा देश बदले की आग में झुलस रहा है। आतंकवादियों ने मासूम लोगों का कत्ल कर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है। पाकिस्तान बार बार ऐसी घटिया हरकते करने से बाज नहीं आ रहा। पर इस बार यह बर्दाश्त नहीं होगा। जिस तरह पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने हमारे भोले भाले लोगों को शहीद किया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आज इसी के रोष में दसूहा के हाजीपुर चौंक में पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया है। भारी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से मांग की है कि इस बार पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया जाए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा ना हो।। #newstodayhry @newstodayhry