Haryana
Trending

रेवाड़ी में आज पहलगाम में हुए आंतकी हमले से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने रोष मार्च निकाला

रेवाड़ी में आज पहलगाम में हुए आंतकी हमले से आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने रोष मार्च निकाला

रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- रेवाड़ी में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजपाल यादव की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड, बावल चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जहां उप जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पूर्व सैनिकों ने अपने पत्र में जवाबी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं। करीब डेढ़ किलोमीटर तक निकाले गए रोष प्रदर्शन में पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान व आंतकियों के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजपाल यादव ने कहा कि वे पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं। जितना जल्दी हो सके, इसका बदला लिया जाना चाहिए। जो भाई-बहन हमले में मारे गए हैं,उन्हें भगवान अपने चरणों में जगह दे साथ ही परिवार के लोगो को दुख सहने की शक्ति दे। यादव ने कहा खून का बदला खून से लिया जाना चाहिए। अगर सही समय पर जवाब नहीं दिया गया।तो इससे सेना व उससे जुड़े परिवारों का मनोबल कम होगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button