Haryana
Trending

सिरसा में नशे को जड़ से खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी- पुलिस अधीक्षक, डा.मयंक गुप्ता।।

सिरसा में नशे को जड़ से खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी- पुलिस अधीक्षक, डा.मयंक गुप्ता।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा से हैं जहा जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता इससे पूर्व रेवाड़ी जिला में पुलिस अधीक्षक तथा गुरुग्राम में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मय॔क गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था का जायजा लेकर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन की जान तथा माल की सुरक्षा करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति की फरियाद को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि थानों में आने वाले पीडितों लोगों से नम्रतापूर्व व्यवहार करें और और उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें स्वच्छ वातावरण प्रदान करवाना सिरसा पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि आमजन के साथ समय-समय पर बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों तथा नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों की खोज -खबर लेकर उनकी धरपकड़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों व अन्य गैर कानूनी धंधों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले की सीमा के साथ लगते पंजाब व राजस्थान के पुलिस अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए और भी सख्त कदम उठाएं जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गैर कानूनी धंधा करने वाले अपना धंधा छोड़ दें या फिर सिरसा जिला छोड़ दे। उन्होंने कहा कि अपराधिक किस्म के लोगों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों की जगह जेल में है, ऐसे लोगों की समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा है कि आधुनिकता के इस युग में साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ रहे है,जिनसे बचने के लिए लोगों को सेमिनार व गोष्ठियों के माध्मय से जागरुक कर साइबर अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। इस अवसर पर जिले की एएसपी उतम पहल, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, डीएसपी संजीव बल्हारा ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सिरसा पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button