बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन।।
बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से बच्चों से संबंधित विभिन्न विषयों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को किशोर न्याय पोक्सो अधिनियम बाल अधिकार बाल संरक्षण बाल विवाह चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस हेल्पलाइन विश्व पर जानकारी दी गई जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तरविंदर कौर के मार्गदर्शन में सभी आंगनबाड़ियों स्कूलों सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि आज के परिवेश में बच्चों को संरक्षण से संबंधित अधिनियमों उनके अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है इसी संदर्भ में कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा की ओर से इन विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई रंजन शर्मा ने बताया कि किशोर न्याय एवं पोक्सो अधिनियम में बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर सख्त सजा का प्रावधान है लेकिन बच्चों को अपराधों से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता को माध्यम बनाना होगा।
बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है इसे रोकने के लिए सभी को सहयोग करना होगा इस अक्षय तृतीया पर कोई बाल विवाह ना हो इसके लिए समाज में सभी को आगे जाकर इसकी रोकथाम करनी होगी कम उम्र में शादी होने से इसके विपरीत प्रभाव समाज के सामने आते हैं। बच्चे सही निर्णय लेने में समर्थ नहीं होते जिसके चलते अपराध का शिकार हो जाते हैं परंतु उन्हें समय रहते जागरूक किया जाए स्कूल में घर में परिवार में सभी लोग सामाजिक परिवेश में चल रही घटनाओं और उनकी रोकथाम के लिए क्या उपाय हैं बताया जाए तो अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है कार्यक्रम के दौरान सभी ने बाल विवाह की रोकथाम को लेकर संकल्प लिया।। #newstodayhry @newstodayhry