Haryana
Trending

अंबाला में युवा कांग्रेस नेता जग्गा खैरा ने भी पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाला।।

अंबाला में युवा कांग्रेस नेता जग्गा खैरा ने भी पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाला।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदुओ पर की गई कायरतापूर्ण हरकत पर पूरे देशभर में रोष है। अंबाला में युवा कांग्रेस नेता जग्गा खैरा ने भी पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकाला और उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर भारी संख्या में युवा मौजूद रहे और हिंदुओं के लिए इंसाफ की मांग रखी। युवा नेता जग्गा खैरा ने कहा पहलगाम में परिवारों को उजाड़ने का काम हुआ है उन्हें टारगेट करके मारा गया है उन्हें सरकार शहीद का दर्जा देने का काम करे। पूरा देश सरकार के साथ है सरकार इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए जवाब देने का काम करे। वहीं जग्गा खैरा ने कहा हिंदुओ ने हमेशा शांति और भाईचारे की बात की है। इसलिए हमे जिनका उस हमले से कोई लेना देना नही उन्हें कोई नुकसान नही पहुंचाना चाहिए। जग्गा खैरा ने कहा यह सरकार का फेलियर है इतना असलाह लेकर आतंकवादी कैसे देश मे घुस आए,इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा अब पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है पूरा देश सरकार के साथ है। सरकार बिना देरी के एक्शन लेने का काम करे।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button