अनिल विज अंबाला में दलीपगढ़ कम्यूनिटी सेंटर में महेशनगर ड्रेन को दो स्थानों पर पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के दौरान उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।।
अनिल विज अंबाला में दलीपगढ़ कम्यूनिटी सेंटर में महेशनगर ड्रेन को दो स्थानों पर पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के दौरान उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।।


अम्बाला-(राहुल जाखड़):- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “अम्बाला छावनी के लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है और वो प्यार ही मेरे काम करने की ताकत है, मेरे सिर पर और किसी का हाथ नहीं, सिर्फ अम्बाला छावनी की जनता का हाथ है। आपकी ताकत मेरे लिए पावर हाऊस है, मेरी बैटरी जब डाउन हो जाती है तो मैं इसी से चार्ज हो जाता हूं तथा आपके प्यार व शक्ति से बड़ी से बड़ी ताकतों से टकरा जाता हूं”। उन्होंने पंजाबी में पंक्तियां पढ़ी और कहा कि “रौया करेंगा सानू याद करके, जे रब न करे मैं चला जावां सीढ़िया चढ़के”। उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी में महेशनगर ड्रेन शहर के बीचों बीच कई कालोनियों से होकर निकलती है जो सूर मंडी तक है। यह हर साल बरसातों में ओवरफ्लो होती है, इसे अब 24 करोड़ की लागत से पक्का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाला कालोनियों में बीचों-बीच होकर निकलता है और लोगों ने नाले तक जाने के रास्तों में मकान बना रखे हैं इसलिए सफाई में दिक्कत होती थी। मगर अब नाला पक्का होने पर इसमें गाड़ियां उतारकर सफाई होगी। महेशनगर ड्रेन को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा अलग-अलग चरणों में पक्का किया जा रहा है और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज दलीपगढ़ से बेहड़े वाले पीर तक और रामनगर गुरुद्वारा साहिब से सूर मंडी तक ड्रेन को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का स्वागत विभागीय अधिकारियों व बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने किया।। #newstodayhry @newstodayhry