अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में आरडीएक्स और हथियारों से भरे दो बैग मिले पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंची।।
अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में आरडीएक्स और हथियारों से भरे दो बैग मिले पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंची।।


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- श्रीनगर के बाद अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में आरडीएक्स और हथियारों से भरे दो बैग मिले। पूरे इलाके में दहशत फैल गई, पंजाब पुलिस और सेना की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। जहां एक तरफ श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है, वहीं दूसरी तरफ अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत गांव साहोवाल से आरडीएक्स और गोला-बारूद से भरी दो बोरियां बरामद हुई हैं। जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस और बीएसएफ 117 बटालियन द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव चक बाला दरिया में एक किसान के खेतों से भारी मात्रा में गोला-बारूद और आरडीएक्स बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान के गेहूं के खेत में मिले दो बड़े पैकेटों से 5 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस, 4.50 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ (आरडीएक्स), 2 बैटरी चार्जर और दो रिमोट बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।। #newstodayhry @newstodayhry