एम एच डी कॉलेज की छात्रा ने ACCA परीक्षा में प्राप्त की सफलता।।
एम एच डी कॉलेज की छात्रा ने ACCA परीक्षा में प्राप्त की सफलता।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय, ओढ़ा की छात्रा अंजली पुत्री राजेंद्र कुमार ,निवासी जंडवाला ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय परीक्षा ACCA (Association of Chartered Certified Accountants) सफलतापूर्वक पास कर कॉलेज और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। ACCA एक वैश्विक स्तर की अकाउंटेंसी क्वालिफिकेशन है जिसे पास करना अकाउंटिंग एवं फाइनेंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है। अंजलि की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और गाइडेंस को भी दर्शाती है। महाविद्यालय की प्रबंध निर्देशिका डॉ कुलदीप कौर आनंद ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। हम अंजलि को उसकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY