जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों को लेकर देश भर के लोगों में रोष और पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है।।
जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों को लेकर देश भर के लोगों में रोष और पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है।

रोहतक-(विकास ओल्हया):- शहर की लाल मस्जिद में आज जुम्मे की नमाज के दौरान किसी सामाजिक तत्वों द्वारा मस्जिद पर पत्थर फेंक देने का मामला सामने आया है। आज करीब एक बजे के आसपास जब शहर के बीचोबीच सबसे पुरानी मस्जिद लाल मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज की तैयारी कर रहे उसी बीच तीन चार लोगों ने मजिस्द पर पत्थर फेंके और वहां से भाग गए। मस्जिद में पत्थर फेंकने की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके और पहुंचकर कर दो पत्थर लिए कब्जे में मस्जिद और आसपास की सीसीटीवी खंगालने में लगी मस्जिद के इमाम द्वारा दो से तीन लोग थे पत्थर फेंकने वाले बताए गए है। साथ में कहा जो देश में कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई उसकी वे निंदा करते है भारत देश में हिंदू मुस्लिम भाई चारा है उसे कोई तोड़ नहीं सकता है। जो आतंकियों ने किया वह बहुत गलत किया है। जिस प्रकार से पत्थर फेंके है उससे भाईचारा खराब करने वाले लोग है। ऐसे में देश में भाई चारा कायम रहे। पुलिस पीसीआर भी मस्जिद के बाहर लगाई गई है।
इस मामले में पुलिस से संपर्क किया गया मगर इस मामले पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
वहीं जब इस मामले में SHO ओल्ड सब्जी मंडी से इस बारे में सवाल किए गए कि मस्जिद में इतनी सुरक्षा क्यों लगाई है मस्जिद पर पत्थर बाजी हुई है इसको लेकर बोले ऐसा कोई मामला नहीं है। यानि कि सीधे सीधे पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई है। इस मामले में मस्जिद के प्रधान ने सीधे सीधे IB के एक कर्मचारी को फोन कर इस बारे में जानकारी दी तो दिल्ली से IB ऑफिस से SP रोहतक को जानकारी दी। SP ne उसके बाद पुलिस भेजी। वहां सभी हालात का पुलिस ने जायजा लिया और सीसीटीवी और पत्थर तक पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत मस्जिद के बारे में नहीं दी गई है मगर मस्जिद के बार पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है।। #newstodayhry @newstodayhry