Haryana
Trending

भिवानी के चारा मंडी के गेट पर मृत मिले युवक के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई।।

भिवानी के चारा मंडी के गेट पर मृत मिले युवक के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के चारा मंडी के गेट पर मृत मिले युवक के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है। हत्या करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के कारण हत्या की है। वहीं मृतक को रातभर अपने ऑफिस पर रखा और मारपीट करते रहे। इसके बाद चारा मंडी के गेट पर फेंक दिया। सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि 22 अप्रैल को भिवानी के गांव कैरू हाल डाबल कॉलोनी निवासी सलमान खान का शव चारा मंडी के गेट पर पड़ा हुआ था। प्राथमिक जांच के अनुसार उसकी पीट-पीटकर हत्या की हुई थी। जिसके बाद मृतक के पिता ईद मोहम्मद की शिकायत पर मर्डर का केस दर्ज किया गया। वहीं इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान भिवानी की डाबर कॉलोनी निवासी जोनी व अभिषेक के रूप में हुई है। जिन्होंने सलमान के साथ मारपीट की थी और जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

शराब पीने के दौरान दोस्तो में हुआ झगड़ा।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सलमान व गिरफ्तार किए गए आरोपी शराब पीने के आदी थे। जिन्होंने तोशाम बाईपास पर पेट्रोप पंप के सामने इकट्‌ठे बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों का झगड़ा हुआ। मुख्य आरोपी जोनी ने झगड़े की शुरूआत की थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका साथी अभिषेक भी गिरफ्तार किया गया है। पहले जोनी के साथ झगड़े की शुरूआत हुई थी। वहीं आरोपी जोनी ने अपने अन्य साथियों को वहां पर बुलाया। जोनी के साथी वहां पर आए और सलमान खान को मोटरसाइकिल पर बैठाकर चारा मंडी स्थित दुकान में बने ऑफिस में ले गए। जहां पर सलमान खान के साथ मारपीट की। आरोपियों द्वारा मारी गई चोटों के कारण सलमान खान की मौत हुई है।

डंडे व लात-घुसे से मारा रातभर सलमान खान के साथ करते रहे मारपीट।

सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने लकड़ी के डंडे व लात-घुसे के साथ सलमान खान पर हमला किया था। पुलिस गहनता से पूछताछ करने जुटी है। फिलहाल 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं 5-6 अन्य आरोपी भी शामिल होने की संभावना है। शुरूआत में मृतक सलमान, उसका साथ नरेंद्र व सन्नी बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद जोनी वहां पर आया और उनके साथ शराब पीना शुरू कर दिया। उसके बाद सलमान व जोनी का झगड़ा हुआ। जिस पर जोनी ने अपने साथियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने नशे की हालत में आरोपियों ने मारपीट की। ज्यादा चोट लगने के कारण सलमान की मौत हो गई। वहीं आरोपी सलमान के पड़ोस के ही रहने वाले हैं। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का पहले सलमान के साथ कोई झगड़ा नहीं था। वहीं आरोपी अभिषेक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button